प्रयागराज, मई 15 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान देने के लिए गुरुवार को पत्थर गिरजाघर से सुभाष चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए, सभी के हाथ में तिरंगा था। देशभक्ति के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। यात्रा में शामिल लोगों ने कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर लेकर भारत की बहादुर बेटियों को दुश्मन को सबक सिखाने में अहम भूमिका निभाने पर धन्यवाद दिया। वक्ताओं ने कहा कि हिंदुस्तान की इन बहादुर बेटियों पर देश को गर्व है। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि हर भारतीय को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व है। सेना ने घर में घुसकर पाकिस्तान को उसकी करनी का दंड दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में भारत...