उन्नाव, नवम्बर 11 -- उन्नाव। भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती पर सदर विधानसभा क्षेत्र की विधायक पंकज गुप्ता के संयोजन में एकता यात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर वन्देमातरम, भारत माता की जय के जयघोष लगाकर उत्साह जाहिर किया। पूरी यात्रा तिरंगा मय रही। यात्रा के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह रहे। प्रभारी मंत्री ने कहा भारत की एकता अखंडता के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान अहम रहा है। यह कार्यक्रम एकता दिवस का प्रतिबिम्ब है कि पूरा राष्ट्र अगर एक सूत्र में पिरोया हुआ है तो वह देन सरदार वल्लभ भाई पटेल है। उन्हीं के पदचिहें पर भाजपा सर्व समाज को एकजुट कर सबके सर्वागीण विकास कल्याण की भावना के साथ कार्य करते है। सांसद साक्षी महराज ने कहा कि सदर विधानसभा की एकता यात्रा लगभग 8 किलोमीटर...