देहरादून, जून 11 -- श्री राम मंदिर दीप्लोक कॉलोनी में श्री श्री जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले बुधवार को देव स्नान पूर्णिमा के अवसर पर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। जो कि श्री राधा कृष्ण मंदिर कृष्ण नगर चौक से श्री राम मंदिर तक गई। शक्तिपुत्र पंडित सुभाष चंद्र सतपति और अध्यक्ष प्रमोद मित्तल ने बताया कि प्रातः में सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति और मंदिर से जुड़े तमाम पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि श्री राधे कृष्ण मंदिर कृष्ण नगर चौक में एकत्र हुए। जहां प्रभु की पूजा अर्चना करने के पश्चात सभी के मस्तक पर केसर चंदन तिलक किए गए। सभी को पवित्र गंगाजल से भरे कलश वितरित किए गए। पीतांबर परिधान में मातृशक्ति में जब शीश पर हरि बोल के जोरदार जय घोष से कलश धारण किया तो समस्त वातावरण भक्ति में हो गया। अवसर पर घंट नाद टीम जोर-जोर से भजन कीर्तन करते हुए चल रही थी। ...