गंगापार, सितम्बर 17 -- क्षेत्र में बुधवार को देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। वाहन शोरूम, गैरेज, पावर हाउस, फर्नीचर के कारखाने में भव्य पूजा का आयोजन किया गया। एसडीओ जितेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में फतेहपुर कायस्थान स्थित विद्युत उपकेंद्र को फूल मालाओं से सजाया गया। शिल्पी देव भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान के साथ पूजा आराधना की गई। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। जेई प्रदीप कुमार पटेल ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस दौरान राहुल पांडेय, शैलेश पांडेय, रिजवान अहमद, सीताराम यादव, उमेश तिवारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...