औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- देव थाना पुलिस ने केताकी नहर रोड स्थित पैक्स गोदाम के पास वाहन जांच के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो शराब कारोबारी मोटरसाइकिल से शराब लेकर देव की ओर जा रहे हैं। बाइक की जांच करने पर 135 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। शराब और मोटरसाइकिल दोनों को जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देव थाना क्षेत्र के केतकी मठ गांव निवासी कुंदन कुमार और पवन कुमार के रूप में हुई। दोनों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...