औरंगाबाद, जून 23 -- देव मुख्य बाजार से रविवार रात इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार सोनू कुमार की बुलेट बाइक चोरी हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दो अज्ञात चोर बाइक ले जाते नजर आए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सोनू कुमार ने बताया कि उन्होंने रात को बाइक घर के सामने खड़ी की थी। सुबह बाइक गायब थी। दुकान के सीसीटीवी फुटेज में चोरों का तरीका साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। बाजार के अन्य सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...