शामली, जुलाई 18 -- कस्बे के शिव हनुमान मन्दिर में मूर्ति स्थापना के लिए महिला श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर अनुश्ठान प्रारम्भ कराया। जलालाबाद के मोहल्ला रामरतन मंडी स्थित ऐतिहासिक शिव हनुमान बाहरला मन्दिर, के गर्भ ग्रह में शनिदेव, माता दुर्गा, भूरादेव मन्दिर भूमियाखेडा का नव निर्माण कार्य चल रहा है। जहां पर शिव परिवार, माता की प्रतिमा शनिदेव की प्रतिमा, भूरा देव प्रतिमा व भूमियाखेडा आदि की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिन्दू समाज की सैकड़ों महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा राधा कृष्ण मन्दिर रामरतन मण्डी से प्रारम्भ होकर प्राचीन शिव हनुमान मन्दिर पर ढोल नकाड़ों के साथ सम्पन्न हुई । इस यात्रा में महिलायें सर पर सुन्दर कलश नारियल लेकर भजन कीर्तन करते हुए मन्दिर प्रांगण पहुंची जहां पर पंडित अरविंद शर्मा ने अन्य पुरोहितों के ...