सहारनपुर, अप्रैल 20 -- छुटमलपुर गांव बड़कला में शिव मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व देव मूर्तियों की नगर परिक्रमा निकाली गई। नानका स्थित कृष्ण धाम कलोनी में भी मूर्ति स्थापना बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। नानका स्थित कृष्णा धाम कॉलोनी में भी श्री राम दरबार,शिव परिवार,मां शेरावाली,हनुमान जी व नन्दी जी की मूर्ति स्थापना वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि विधान से संपन्न की गई। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया। समारोह में पंडित दीप चंद, नीरज, ऋषिपाल, किशन सैनी, काका चौधरी, राहुल, धर्मदास, पंकज सैनी, डिंपल, पिंकी, दीक्षा, अनुराधा चौधरी आदि मौजूद रहे। बडकला शिव मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में सबसे आगे अपने सिरों पर कलश धारण किए हुए महिलाएं चल रही थी। जबकि सैकड़ों महिला पुरुष हाथों में ध्वजा लिए धार्मिक जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। बैंड...