भदोही, नवम्बर 3 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा बड़े शिव धाम में पूर्व की भांति इस साल भी भगवान आशुतोष का शृंगार किया जाएगा। पांच नवम्बर दिन बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। यह जानकारी बाबा बड़े शिव धाम सेवा समिति के राम कृष्ण खट्टू ने दी। बताया कि इसी दिन भगवान भोलेनाथ त्रिपुरासुर को मारकर संपूर्ण ब्रह्मांड को उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी। कार्तिक पूर्णिमा के दिन समस्त देवगण धरती के पावन धरा काशी क्षेत्र में उतरकर भगवान शिव के विजय दिवस के रूप में समस्त काशी क्षेत्र को दीपों से प्रकाशित किया था। विजय दिवस को हम लोग काशी क्षेत्र के बाबा बड़े शिव धाम पर प्रकाश उत्सव के रूप में पौराणिक काल से मानते चले आ रहे हैं। सभी भक्तों का आह्वान किया कि देव दीपावली के पावन पवित्र सं...