मऊ, नवम्बर 5 -- मऊ, संवाददाता। नगर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को देव दीवाली धूमधाम से मनाई गई। सभी प्रमुख मंदिरों में घी के दीपक जलाए गए। दीपों की रोशनी से रात भर मंदिर जगमगाते रहे। इस अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। नगर क्षेत्र के शीतला माता मंदिर समेत ग्रामीण अंचलों में देव दीवाली के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में घी के दीपक जलाए गए। शहर क्षेत्र के शीतला माता मंदिर पर ऐतिहासिक देव दीवाली का आयोजन किया गया। देव दीवाली के दौरान 11 हजार दीपों से शीतला माता मंदिर प्रांगण रोशनी से जगमग हो उठा। महाआरती के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े रहे। शीतला माता मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के दिन बुधवार को ऐतिहासिक देव दीवाली लोगों के आकर्षण का केन...