प्रयागराज, नवम्बर 5 -- शहर में बुधवार को पूर्णिमा स्नान पर्व और देव दीपावली के मौके पर लोगों को जाम से जूझना पड़ा। संगम तट, अरैल घाट और बलुआघाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने के कारण सुबह से देर शाम तक यातायात प्रभावित रहा। अधिकारियों ने भी भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए यातायात प्रबंधन के बेहतर इंतजाम के दावे किए थे। फाफामऊ से तेलियरगंज मार्ग पर सुबह ही जाम की शुरुआत हो गई थी। जबकि, दोपहर होते-होते स्थिति और विकट हो गई। गाड़ियों का दबाव बढ़ने के साथ ही जाम की समस्या भी बढ़ती गई। उधर, अरैल व बलुआ घाट जाने वालों की भी काफी भीड़ रही। इससे नैनी के साथ ही शहर के अंदरूनी इलाकों में भी जाम रहा। उधर, घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए। पुलिस बल के अलावा जल पुलिस, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम सक्रिय रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...