कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर। गंगा देव दीपावली समिति के पदाधिकारियों ने गंगा घाटों की साफ-सफाई के लिए मंगलवार को नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2011 से निरंतर समिति देव दीपावली उत्सव का आयोजन समिति कर रही है। इस वर्ष बुधवार 5 नवंबर को आयोजित होने वाले पर्व पर शहर के विभिन्न नागरिक, साधु-संत, पर्यटक व गंगा भक्त बड़ी संख्या में घाटों पर मौजूद रहेंगे। साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, अस्थाई शौचालयों की साफ-सफाई व नगर निगम कर्मियों की ड्यूटी घाटों पर लगाई जाने की मांग की गई। नगर आयुक्त ने पर्याप्त सहयोग का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...