गिरडीह, नवम्बर 6 -- डुमरी, प्रतिनिधि। ईसरी बाजार स्थित राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी में बुधवार शाम देव दीपावली उत्साह और आस्था पूर्वक भक्तिभाव से मनाई गई। मौके पर ठाकुरबाड़ी स्थित रामदरबार मन्दिर, शिव पार्वती मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर में आकर्षक प्रकाश व्यवस्था की गई थी। शाम को बड़ी संख्या में स्थानीय महिला और पुरुष श्रद्धालु मन्दिर पहुंचे पूजा अर्चना की और दीप जला कर सामूहिक आरती की। इस दौरान मन्दिर परिसर में 1 हजार 1 सौ 11 दीपक जलाए गए। पूजा अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन के बाद श्रद्धालुओं की बीच प्रसाद वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...