नोएडा, नवम्बर 5 -- नोएडा संवाददाता। सेक्टर-34 स्थित बी-तीन अरावली अपार्टमेंट में बुधवार को देव दीपावली का पर्व मनाया गया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आरडब्ल्यू अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि सोसाइटी के सेंट्रल पार्क में बने कुंड में चारों धाम के मिश्रित जल की व्यवस्था की गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने दीपदान, आरती और भजन-कीर्तन के माध्यम से भगवान को नमन किया। कार्यक्रम में देव दीपावली, कार्तिक पूर्णिमा, बोइटा बंदना और गुरु पर्व को एक साथ मनाया गया। इससे उत्सव का धार्मिक महत्व और बढ़ गया। इस आयोजन में जगन्नाथ सेवा संघ सेक्टर-34 का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...