रिषिकेष, सितम्बर 9 -- शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई ने अपनी नई छात्र इकाई का गठन किया। नवगठित इकाई में देव जायसवाल को अध्यक्ष, अमन और अनस को महासचिव नियुक्त किया गया। उत्तराखंड श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों में 27 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर हलचल तेज हो चुकी है। जिसके डोईवाला महाविद्यालय में एनएसयूआई की नई छात्र ईकाई का गठन करते हुए देव जायसवाल को अध्यक्ष, अमन और अनस को महासचिव, मनीषा, सोनी और वंश को उपाध्यक्ष, आरती और शमा को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इकाई गठन के मौके पर नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी करतार सिंह ने कहा कि एनएसयूआई हमेशा छात्रों की आवाज को बुलंद करती आई है। एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष राहुल आर्य ने कहा कि एनएसयूआई पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी, बदलाव का शंखनाद...