उरई, अक्टूबर 29 -- उरई। एक नवंबर से वैवाहिक शादी के सीजन की शुरुआत होने वाली है। इससे बाजारों में खरीदारी का सिलसिला शुरू हो गया है। शादी वाले घरों में शॉपिंग के साथ हल्दी-मेहंदी रस्म के अलावा बैंड-बाजों की तैयारियां चल रही हैं। पूरे नवंबर माह में जिले में करीब 200 से 300 से ज्यादा शादियां होने की उम्मीद है। जबकि, मुस्लिम समाज की शादियां भी शुरू हो गई हैं। एकादशी को देवोत्थान के दिन सीजन के पहले से ही शादियों की सहालग शुरू हो जाती है। इसकी तैयारियों के लिए लोग बाजारों में सोना-चांदी, वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर, बर्तन, फुटवियर,कॉस्मेटिक, ऑर्टिफिसियल ज्वैलरी के अलावा सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों की खरीदने की शुरुआत कर रहे हैं। साथ ही बुकिंग भी करना शुरू कर दी गई है। उरई शहर में इस समय शादी की तैयारी की शुरुआत को लेकर बाजारों में कप...