अलीगढ़, नवम्बर 3 -- देवोत्थान एकादशी पर 400 से ज्यादा शादियां शहर के होटल, मैरिज होम, गेस्ट हाउस, रिसोर्ट की बुकिंग फुल, अबूझ मुहूर्त में वर-वधू ने लिए सात फेरे, तुलसी-शालिग्राम के विवाह भी हुए अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। रविवार को भी शहरभर में कई लोगों ने एकादशी का व्रत रखा। शाम का देव जगाए। उदया तिथि के अनुसार रविवार को भी एकादशी मानी गई। इसके साथ ही शहरभर में शादियों की धूम रही। विभिन्न स्थानों पर विवाह स्थलों के बाहर चहल-पहल बनी रही। इस बार लोगों ने दो दिन की एकादशी मनाकर दोनों दिन देवोत्थान किया व मांगलिक कार्य किए। एकादशी शनिवार को सुबह 9:11 मिनट पर शुरु हुई, जो रविवार सुबह 7:30 मिनट तक रही। रविवार को सूर्य उदय के समय एकादशी होने से लोगों ने पूरे दिन एकादशी मानी। इस दौरान एकादशी व्रत रखा गया। शाम को देव उठाए गए। इस दौरान लोगों ने कई...