बागपत, अक्टूबर 31 -- देवोत्थान एकादशी को बडी एकादशी मना जाता है। शनिवार को जिलेभर में पर्व मनाया जाएगा। इस दिन से बैंडबाजा बारात की शुरुआत होगी। अबूझ मुहुर्त में काफी शादियां होगी। इसे लेकर गेस्ट हाउस व धर्मशालाएं बुक हो गई हैं। शादी वाले परिवार बाजारों में सोना, चांदी,कपड़ा, इलेक्ट्रोनिक्स बाजार में खरीदारी करने में जुटे हुए हैं। कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि एक नवंबर को सुबह नौ बजकर 11 मिनट से शुरू होगी। देवउठनी एकादशी पर शाम सात बजे पूजा का शुभ मुहूर्त बन रहा है। इसके अलावा इस समय सभी देवी-देवता शयन मुद्रा से जगाया जाएगा। इस दौरान ध्रुव योग रहेगा। --- ऑटो बाजार में भी बूम, वाहनों की हो रहीं बुकिंग देवोत्थान एकादशी को अबूझ महुर्त में शादियां होगी। इस दौरान चार सौ के करीब शादियां होने की उम्मीद है। इसे लेकर ऑटो बाजार में बुकि...