पलामू, जून 18 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले के सदर प्रखंड के लहलहे निवासी देवेश कुमार तिवारी को दिशा की झारखंड राज्य कमेटी का गैर-सरकारी सदस्य बनाया गया है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी पीयूष रंजन ने झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को पत्र लिखकर जानकारी दी है। साथ ही बैठक की ससमय सूचना देने और प्रदेश के क्लास-1 ऑफिसर के समकक्ष भत्ता बैठक के दिन के लिए सुलभ कराने का निर्देश दिया दिया है। देवेश ने इस दायित्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और झारखंड से राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाशका आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...