चम्पावत, सितम्बर 17 -- लोहाघाट। खेलो इंडिया साईं सेंटर एथलेटिक्स स्पोर्ट्स स्टेडियम के एथलीट देवेश बोहरा का नॉर्थ जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयन हुआ है। कोच मोहन सिंह राणा ने बताया कि बीते 13 से 15 सितम्बर तक काशीपुर में हुई 37वीं प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देवेश बोहरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। देवेश ने 100 मीटर, 200 मीटर और लंबी कूद में पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि रिले रेस में दूसरे स्थान पर रहे। देवेश की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...