रिषिकेष, नवम्बर 20 -- भोगपुर सहकारी समिति के संचालक मंडल के निर्विरोध निर्वाचन के बाद सभापति और उपसभापति का चुनाव भी निर्विरोध संपन्न हो गया। समिति सचिव देविका नेगी ने बताया कि देवेंद्र प्रकाश भट्ट को सभापति और सपना देवी को उपसभापति निर्वाचित घोषित किया गया है। संचालक मंडल में मधु नेगी, माला बिष्ट, सलीम, कल्पना, जयेंद्र सिंह, बलराम सिंह, दिलीप सिंह, जगदीश को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं। मालूम हो कि, देवेंद्र प्रकाश भट्ट पूर्व में भाजपा के जिला मीडिया प्रमुख भी रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...