जहानाबाद, मई 27 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता प्रखंड के सेवती में देवी मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। अनुष्ठान के दूसरे दिन विशेष पूजा अर्चना के बाद देवी प्रतिमाओं को ग्राम भ्रमण कराया गया। देवी प्रतिमाओं को पालकी में बैठकर बाजे गाजे के साथ भ्रमण जुलूस निकाला गया। भ्रमण के दौरान देवी गीतों से माहौल भक्तिमय में बन गया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन बुधवार को किया जाएगा। बता दें कि एक महीना पूर्व कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था ।जिसके कारण ग्रामीणों को नया प्राण प्रतिष्ठा करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...