बिजनौर, अप्रैल 1 -- चैत्र नवरात्र की चतुर्थी मंगलवार को मां दुर्गा के कूष्मांडा स्वरूप की विशेष आराधना की गई। मां के दर्शन के लिए मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मान्यता के अनुसार मां के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा करने से भक्तों के सभी रोग और कष्ट दूर होते हैं। श्री मां चामुंडा देवी पावन धाम मंदिर और झालू रोड स्थित श्री सिद्ध शक्तिपीठ महाकालिका मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना की और उनसे आशीर्वाद मांगा। प्रसाद लेने के लिए भी लंबी कतार लगी रही। पंडित ब्रजमोहन सेमवाल के अनुसार मां कूष्मांडा को सृष्टि की आदिस्वरूपा माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, मां कूष्मांडा ने अपनी मंद मुस्कान से ब्रह्मांड को उत्पन्न किया था। अष्टभुजाधारी मां कूष्मांडा के हाथों में अमृत कलश, चक्र, गदा, धनुष, ब...