लखीमपुरखीरी, जुलाई 30 -- सावन माह में क्षेत्र के ग्राम शेरपुर के प्राचीन दुर्गा माता मंदिर परिसर में सर्व मंगल कामना एवं जनकल्याण के लिए अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है। यह आयोजन समाजसेवी लालू मिश्र एवं ग्रामीणों के सहयोग से शुरू हुआ है। अखंड पाठ के समापन के अवसर पर कन्या पूजन और कन्या भोज के साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु भक्तों और ग्रामीणों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। गांव के इस पौराणिक मंदिर में हो रहे धार्मिक आयोजन से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया है। स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि ऐसे आयोजन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करते हैं, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक परंपराओं को भी जीवित रखते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...