सोनभद्र, सितम्बर 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के षष्ठमी तिथि को मां दुर्गा के छठवें स्वरूप कात्यायनी के दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। रविवार की अल सुबह से ही दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान मंत्रोच्चार व जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन-पूजन किया। भक्तों के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया। शारदीय नवरात्र के चलते भक्तों में आस्था व भक्तिभाव चरम पर पहुंच गया है। राबर्ट्सगंज नगर के शीतला मंदिर, सातो बहन एवं मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में भोर से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी। मंदिर का कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं ने गगनभेदी जयकारे लगाये। दोपहर तक भीड़ रही। इस दौरान कई स्थानों पर विशेष पूजा का आयोजन भी किया गया। मंदिरों में मां का भव्य श्रृंगार देख भक्त भाव-विभोर हो उठे। संध्या...