आगरा, अप्रैल 7 -- भावना एस्टेट, सिकंदरा में देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन 29 मार्च से 7 अप्रैल तक हो रहा है। भावना एस्टेट स्थित भावनेश्वर नाथ मंदिर में हो रही कथा में सैकड़ों की संख्या में भक्त भक्तिभाव से कथा का रसपान कर रहे हैं। भावना एस्टेट निवासी सुनील पाठक ने बताया कि कथा के अंतिम दिन शिव-पार्वती विवाह के प्रसंग को सुनकर भक्त भावविभोर हो गए। महाप्रसाद भोग के साथ कथा का समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...