दरभंगा, अक्टूबर 1 -- हनुमाननगर। शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की आराधना को लेकर प्रखंड क्षेत्र के गांव-गांव में भक्ति का जुनून छा गया है। मंगलवार को माता का खोइंछा भरने के लिए महिलाओं का हुजूम पुजा पंडालों में लगा रहा। क्षेत्र के पंचोभ, पटोरी, बसंत, बसुआरा, मोरो, गोदाईपट्टी, डघरौल, विशनपुर, नेयाम छतौना, काली, रामपुरडीह, भरौल, संतपुर समेत गांव-गांव में पूजा पंडाल स्थापित कर श्रद्धालु मां दुर्गे की आराधना में तल्लीन हैं। मां की आरती और खोइंछा भरने की होड़ सी लगी रही। वातावरण में दुर्गा शप्तशती के मंत्र और धूप-अगरबत्ती का सुगंध व्याप्त है। रात में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पूजा समिति की ओर से आयोजित मेले के कारण बच्चों के लिए कौतूहल और उल्लास भरा हुआ है। क्षेत्र में शक्ति की भक्ति के जुनून ने गांव -गांव के माहौल क...