लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 16 -- गोला गोकर्णनाथ। नगर के मोहल्ला मथुरा नगर में मां पूर्णागिरी खाटू श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा मंगलवार की रात मां भगवती जागरण एवं खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माता रानी एवं खाटू श्याम जी का आकर्षक दरबार सजाया गया, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ पुजारी अजय पांडे के निर्देशन में बरेली से आए प्रसिद्ध भजन गायक सोमू सक्सेना द्वारा गणेश वंदना से किया गया। इसके बाद सीतापुर से आए भजन गायक दुर्गांश शुक्ला और छोटी काशी गोला की संध्या वर्मा ने माता रानी और श्याम बाबा के भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत 'हारे के सहारे आजा, मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे और सारा जमाना मैया का है दीवाना जैसे भावपूर्ण भजनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने प...