उन्नाव, नवम्बर 10 -- हिलौली। हिलौली के गांव कटरा में श्रद्धा सेवा जन कल्याण समिति एवं बालाजी सेवा मंडलके तत्वावधान में मां पूर्वी देवी का 24 वां विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम में भक्ति गीतों की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय हो गया। झांकियों की सुंदर प्रस्तुति देख सभी भक्त भाव विभोर रहे। जागरण का शुभारंभ मां की ज्योति प्रज्जवलित कर किया गया। उसके बाद पिंटू शर्मा म्यूजिकल ग्रुप रायबरेली के गायक अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर किया। साकिर साईं आगरा, दिपांशी तिवारी कानपुर, शिवा बाजपेई लखनऊ, पिंटू शर्मा रायबरेली ने एक से बढ़कर एक मां के गीत गाए। उसके बाद गणेश, राधा कृष्ण, सुदामा, शंकर तांडव, काली मां और हनुमान और रामदरबार की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं, जिनकी भव्यता ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अमि...