संभल, अक्टूबर 1 -- श्री कल्कि धाम में मंगलवार को नवरात्र के अवसर पर श्री दुर्गा अष्टमी के दिन मां भगवती का जागरण हुआ। मां शारदे की आराधना मां शारदे- मां शारदे हम तो बालक हैं तेरे भैया के साथ उपस्थित श्री कल्कि भक्तों ने मां के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। तत्पश्चात प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, तूने मुझे बुलाया शेरावालिए भजनों को गाकर श्री राधा बल्लभ संकीर्तन परिवार के भजन गायकों ने उपस्थित श्री कल्कि भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मां वैष्णवी की आराधना करने की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलियुग के पूर्णावतार श्री कल्कि नारायण मां वैष्णवी का वरण करेंगे। जो सतयुग से आज तक प्रतीक्षारत होकर त्रिकुटा पर्वत पर विराजमान हैं, यही मां वैष्णवी पद्मा रूप में भगवान का वरण करेंगी, उन्ह...