गढ़वा, अक्टूबर 29 -- सगमा, प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर प्रखंड के बौली टोला में युवा स्टार क्लब के द्वारा भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भक्ति संगीत और मां की आराधना में शाम को आध्यात्मिक माहौल में बदल दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव और केंद्रीय समिति सदस्य ताहिर अंसारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर हरिदास यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर किया। संबोधित करते हुए विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का पर्व है जो समाज में एकता, श्रद्धा और शुद्धता का संदेश देता है। युवा स्टार क्लब द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन करना समाज में भक्ति और संस्कृति के प्रति जागरूकता का प्रतीक है। ...