संभल, अप्रैल 7 -- कैथल गेट के श्री गंगा देवी मंदिर में तिथि पत्र का विमोचन किया गया। इस दौरान तिथि पत्र की उपयेागिता के बारे में सभी को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। श्री देवी गंगा मंदिर कैथल गेट में सनातन धर्म के प्रसार के लिए प्रत्येक परिवार के लिए उपयोगी पत्रिका श्री देवी गंगा तिथि पत्र का विमोचन किया गया । पत्रिका का विमोचन नगर के प्रमुख समाजसेवी अखिलेश खिलाड़ी एवं नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय के द्वारा किया गया। मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शर्मा एवं प्रवेश शर्मा द्वारा महाआरती कराई गई। पत्रिका के संपादक पंडित भूदेव शंखधार, व्यवस्थापक अखिलेश खिलाड़ी, संयोजक पंडित मनोज शर्मा के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...