सासाराम, अप्रैल 30 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में बबन चौहान के घर लाखो की चोरी की गयी। मामले को लेकर पीड़ित ने मंगलवार की शाम अज्ञात चोरों पर एफआईआर दर्ज करायी है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात मे बबन चौहान के घर में रात करीब साढ़े बारह बजे चोर घुस कर चार बडा मोबाइल, सोने की चेन, पायल एवं पन्द्रह हजार रुपए निकाल लिए। जब चोर अन्य समान चोरी करने के लिए खोज रहे थे। तभी घरवालों की नींद खुल गई। हल्ला करने पर चोर भाग गये। नौहट्टा थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कराया गया। आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर निशानदेही पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...