देवघर, जुलाई 4 -- देवीपुर प्रतिनिधि एम्स देवघर में इलाज के दौरान एक महिला होमगार्ड की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बड़ा शेखपुरा निवासी लाल बहादुर यादव की पुत्री निशा कुमारी देवघर में किराए के रूम में रहकर होमगार्ड की ड्यूटी उपायुक्त कार्यालय में करती थी। उसके पेट में तेज अचानक दर्द होने पर आनन-फानन में एक निजी क्लिनिक ले जाया गया। स्थिति गंभीर देख उसे वहां एम्स अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। लाश पोस्टमार्टम के लिए देवघर में रखा गया है। देवीपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतका की बहन भी होमगार्ड है और उसकी ड्यूटी मधुपुर प्रखंड कार्यालय में है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

हिं...