देवघर, जनवरी 24 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवीपुर थाना क्षेत्र के सिमराडीह निवासी संजय कुमार यादव ने थाना में मारपीट का मामला दर्ज कराया है। बताया कि 23 जनवरी को दोपहर लगभग 1 बजे उनके भाई दिलीप कुमार यादव के साथ गोबर खरीदकर अपने खेत ले जा रहे थे। इसी दौरान बरियराडीह से ट्रैक्टर से गोबर ले जाते समय लोको महरा के खेत के पास तीन व्यक्ति रामाकांत यादव, जयकांत यादव, कुंजबिहारी यादव ने हाथ में लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी लेकर गाड़ी रोक ली। उन्होंने डीजल के खर्च के नाम पर 30 लीटर के पैसे की मांग की। जब ट्रैक्टर चालक राकेश मंडल ने विरोध किया तो तीनों ने धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान संजय और उनका भाई बीच-बचाव करने निकले, तब भी मारपीट जारी रही। घटना के समय उनकी 80 वर्षीय मां शामा देवी बीच में आईं, जिन्हें कुंजबिहारी यादव ने पकड़कर हटा दिया। उसक...