देवघर, अप्रैल 24 -- देवीपुर प्रतिनिधि देवीपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बुधवार को एक छात्रा की मौत हो गयी। मृत छात्रा मधु कुमारी वर्ग सप्तम में अध्ययनरत थी। बताया जा रहा है कि छात्रा बीमार थी। बावजूद परिवारजनों को इसकी जानकारी नहीं दी गयी। और समय पर बेहतर इलाज नहीं हो पाने के कारण उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद विद्यालय में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से आहत परिजनों ने विद्यालय में हो-हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की खबर आसपास फैलते ही सैकड़ों की संख्या में दर्जनों गांवों के लोग वहां जुट गए। साथ ही सभी पंचायत प्रतिनिधि मुखिया पार्वती देवी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, प्रमुख प्रतिनिधि नीलम यादव, उपप्रमुख मिथिलेश यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा के तेजनरायण वर्मा, पूर्व जिप सदस्य ...