देवघर, अप्रैल 22 -- देवघर, प्रतिनिधि देवीपुर पुलिस ने थाना के अलग-अलग जगहों में छापेमारी कर अवैध बालू लदा पांच ट्रैक्टर जब्त किया है। हालांकि सभी गाड़ी चालक मौके से फरार हो गये। मामले की जानकारी एसडीपीओ व डीएमओ को दी गयी है। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर अवैध बालू लदे वाहनों को जब्त किया गया है। सभी गाड़ियों की पंजीयन संख्या के आधार पर मालिकों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...