चम्पावत, जुलाई 16 -- पाटी। देवीधुरा के बग्वाल मेले को लेकर जिला पंचायत ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र और पहुंच मार्गों की सफाई की गई। जिला पंचायत के एएमए कमलेश बिष्ट ने बताया कि मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि देवीधुरा के बग्वाल मेले में जिला पंचायत की ओर से श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...