चम्पावत, नवम्बर 29 -- मां वाराही धाम देवीधुरा में ट्रस्ट की बैठक चार दिसंबर को होगी। बैठक में मां वाराही मंदिर के नवनिर्माण को लेकर चर्चा की जाएगी। मंदिर का निर्माण हिमालय और कत्यूर शैली में किया जाएगा। ट्रस्ट के संस्थापक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने बताया कि बैठक चार दिसंबर को होगी। बताया कि बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष हीराबलल्भ जोशी, कोषाध्यक्ष दिनेश जोशी, नरेंद्र सिंह लडवाल, चार खाम, सात खाम और ट्रस्ट के सदस्य मौजूद रहेंगे। मीडिया प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि देवीधुरा मंदिर के नव निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। बीते 21 नवम्बर को शिला पूजन किया गया। बताया कि बैठक में निर्माण कार्य की निधियों, परियोजना के लेआउट, व आर्किटेक्ट का अंतिम चयन, कार्यालय और फील्ड के लिये आवश्यक कर्मियों की नियुक्ति, भुगतान और आवश्यक निर्माण सामग्री क...