नैनीताल, दिसम्बर 15 -- नैनीताल। अलायन्स ऑर्गेनाइजेशन देहरादून, उत्तराखंड ग्रुप की ओर से प्राचीन लोकपरंपरा देवीधुरा का बग्वाल नृत्य प्रस्तुत किया। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम सोमवार को सीआरएसटी इंटर कॉलेज मल्लीताल में आयोजित हुआ। माया राणा के निर्देशन में कलाकार पंकित, शिखा, भुवन कुमार, रिया, दीपा, शीतल, लवी अधिकारी सहित आशीष, महिपाल, हरिश, हिमांशु एवं धीरज ने अपने नृत्य प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वाद्य संगति अजय कुमार, गौरव कुमार, भुवन कुमार और कैलाश ने दी। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य मनोज पांडे, शोभन सिंह रहे। देवीधुरा में मनाया जाने वाला बग्वाल पाषाण युद्ध के रूप में प्रसिद्ध है, जो भाई-बहन के प्रेम, सामाजिक सौहार्द और एकता का प्रतीक माना जाता है। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया। ...