चम्पावत, मार्च 20 -- देवीधुरा एसएडी जल्द ही टाइप बी अस्पताल के रूप में उच्चीकृत होगा। एसएडी को टाइप बी अस्पताल बनाने की स्वीकृति मिल गई है। अब यहां आईपीएचएस मानक के अनुसार पद स्वीकृत किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने सृजित होने वाले पदों व अन्य सुविधाओं का प्रस्ताव बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। देवीधुरा स्थित एसएडी को टाइप बी अस्पताल बनाने की स्वीकृति मिल गई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने टाइप बी अस्पताल में जरूरत के पद और अस्पताल में अन्य सुविधाओं का प्रस्ताव बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। इस प्रस्ताव को शीघ्र स्वास्थ्य निदेशालय भेजा जाएगा। जिसके बाद यहां पद सृजित करने और अन्य सुविधा जुटाने की कार्यवाही की जाएगी। टाइप बी अस्पताल बनने से कई सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा। अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा लैब, अल्ट्रा साउंड...