गढ़वा, सितम्बर 28 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि पर रविवार को हरिहरपुर गांव के बाजारी प्रांगण स्थित देवी धाम में श्रद्धा और आस्था के साथ बेलवरण पूजा हुई। प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ी। पूजा-अर्चना का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और शंख की ध्वनि के बीच किया गया। बेल के पत्तों से माता रानी की विशेष आराधना हुई। मान्यता है कि नवरात्र की षष्ठी तिथि पर बेल पत्र से देवी की पूजा करने से भक्तों के समस्त कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। पूजा के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में दुर्गा सप्तशती का पाठ कर मां भगवती की आराधना की। युवाओं और बच्चों ने भी उत्साह के साथ पूजा में भाग लिया। मौके पर देवी धाम परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जगह-जगह तोरणद्वार बनाए गए थे। रंग-बिरंगी झाल...