बाराबंकी, जनवरी 30 -- देवा शरीफ। देवा सीएचसी का परिसर आसपास के लोगों का वाहन स्टैण्ड बन गया है। इसके परिसर में रोजाना आधा दर्जन से अधिक चार पहिया और एक दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन सुबह से लेकर देर शाम तक खड़े रहते हैं। यह वाहन वहां तैनात कर्मचारियों के न होकर आसपास के लोगों के होते हैं। परिसर में वाहनों के खड़े होने के कारण यहां आने वाले मरीज अंदर नहीं जा पाते हैं। जिससे तीमारदार अधिक बीमार मरीज को स्ट्रेचर या फिर गोदी में लेकर जाने को मजबूर होता है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...