लखनऊ, नवम्बर 17 -- देवा रोड स्थित हरदासीखेड़ा पुलिया से डूडा कॉलोनी वाली मुख्य मार्ग हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे लोग दहशत में आ गये। परेशान लोगों ने शिवपुरी उपकेंद्र पर शिकायत की। पूर्व पार्षद रूद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क पर रोजाना 12-15 हजार वाहन चलते हैं। इसके बावजूद लेसा अधिकारी घंटों मौके पर नहीं पहुंचे। इसकी शिकायत जब उच्चाधिकारियों से की गई तो दोपहर 12 बजे के बाद कर्मचारी पहुंचे। वहीं एसडीओ ने बताया कि हाईटेंशन लाइन निष्क्रिय है। जोकि कमता उपकेंद्र को जाती है। सूचना मिलते ही सड़क से हटा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...