लखनऊ, मार्च 4 -- देवा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय के बगल में पेट्रोल पम्प का निर्माण कार्य रुक गया है। इससे ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट फिर से खाली जमीन पर लिया जा रहा है। देवा रोड पर स्थित एआरटीओ कार्यालय किराये के मकान में संचालित हो रहा है। काफी लंबे समय के इस मकान मालिक की एक जमीन इससे ठीक सटी हुई खाली थी। परिवहन विभाग इस खाली जमीन को टेस्टिंग ट्रैक के रूप में प्रयोग करता है। पिछले दिनों इस खाली जमीन पर पेट्रोल पंप अप्रूव हुआ है। इसको बनाने की कवायद भी शुरू कर दी गई। करीब एक माह तक इस खाली जमीन पर निर्माण संबंधी मैटेरियल गिरा हुआ था, जिससे टेस्ट बाधित हो रहा था। कई बार खुली रोड पर टेस्ट लिया गया। इस बीच ट्रैक के लिए जमीन की उपलब्धता नहीं होने से डीएल बनने की प्रक्रिया पर संकट खड़ा हो गया था। इस बीच जमीन के दोनों ओर से दीवार खड़ी कर दी गई...