बाराबंकी, अक्टूबर 3 -- बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि 8 अक्टूबर से 18 तक आयोजित होने वाले हाजी वारिश अली शाह देवा मेले के दौरान सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था के लिए यातायात मार्ग परिवर्तन किये जायेंगे। यह परिवर्तन 8 अक्टूबर से लागू होकर 18 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने बताया कि मामा नहर पुलिया से वीआईपी रोड होकर मजार शरीफ एवं पण्डाल में जाने के उपरान्त पशु चिकित्सालय से कुसुम्भा रोड नहर पुलिया क्रास करके लखनऊ जाने वाले वाहन मामा नहर पुलिया व माती रोड होते हुये वापस जायेगें। इसी प्रकार बाराबंकी जाने वाले वाहन उपरोक्त पुलिया क्रास कर मलूकपुर होते हुये वापस जाएंगे। इसीतरह बाराबंकी से फतेहपुर जाने वाले बड़ वाहन जहांगीराबाद चौराहे से दाहिने मुड़कर सूतमिल के सामने से होकर जहांगीराबाद तथा जहागीराबाद से टेरा सद्दीप...