रामपुर, अगस्त 29 -- रामपुर। शहर में जगह जगह गणेशोत्सव की धूम है। श्री गणपति सेवा समिति एवं बाल गणेश भक्त मंडल के तत्वाधान में सराए गेट स्थित संतोषी माता मंदिर उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में सर्वप्रथम सुबह के समय सामूहिक आरती की गई और शाम को सुंदर भजन प्रस्तुत किए। ज्वालानगर की रजा टैक्सटाइल कालोनी में भी गणेश जी के भनज सुनाए। संतोषी माता मंदिर में आयोजित महोत्सव में पार्टी संचालक मन्नू एंड पार्टी एंव फ्रेंडस मयूजिकल ग्रुप द्वारा मंच का संचालन किया गया। इस मौके पर रुद्रपुर से आए भजन गायक हिमांशु रापा द्वारा सर्वप्रथम गणेश वंदना गाकर भगवान श्री गणेश जी को मनाया और श्री कृष्णा,श्याम बाबा ,बालाजी महाराज और राम जी के भजन गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर मुख्य सेवक अंकित कुमार, दिनेश कुमार, विभोर भटनागर, कमल कुमार त...