चमोली, अक्टूबर 27 -- चमोली जिले में देवाल-वाण मोटर मार्ग की खराब स्थिति से ग्रामीण परेशान हैं। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और अधूरा डामरीकरण कार्य होने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। सड़क की बदहाली के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। अधूरे निर्माण कार्य के चलते यात्रियों को जोखिम भरी यात्रा करनी पड़ रही है। ग्रामीणों के अनुसार, कुछ माह पहले थराली-वाण सड़क पर डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण इसे अधूरा छोड़ दिया गया। निर्माण कार्य बीच में रुक जाने से सड़क की हालत पहले से भी ज्यादा खराब ...