बदायूं, अप्रैल 7 -- बदायूं। रामनवमी एवं हिंदू युवा वाहिनी के स्थापना दिवस जिला प्रभारी आदेश शर्मा जी की अध्यक्षता में वाहिनी के कार्यालय श्रीसहस्त्रधाम गौरी शंकर देवालय पर पूजा पाठ कर मिष्ठान वितरण किया गया। यहां संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि महीने के प्रत्येक दूसरे शनिवार को हिंदू युवा वाहिनी संगठन के पदाधिकारी अपने कार्यालय श्री सहस्त्रधाम गौरी शंकर देवालय पर जनसुनवाई करेंगें। जिला प्रभारी आदेश शर्मा, जिला संयोजक नितिन सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष अमन सिंह, जिला कार्यालय प्रभारी अवनीश शर्मा, नगर उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आदित्य शर्मा, महेश, अतवीर, ओमपाल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...