गुमला, अगस्त 9 -- घाघरा। प्रखंड में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार की रात चोरों ने प्रसिद्ध देवाकी बाबा धाम मंदिर से दान पेटी चुरा ली। बताया जाता है कि दान पेटी को पिछले एक सप्ताह से नहीं खोला गया था। जिससे उसमें करीब 50 हजार रुपये होने की संभावना है। इस चोरी की घटना से देवाकी बाबा धाम प्रबंधन समिति और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से शीघ्र चोरों की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...